उज्जैन || महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जबरन प्रवेश करने वाले भाजपा विधायक और उसके पुत्र के मामले में कांग्रेस के कार्यकर्ता महाकाल मंदिर प्रशासक कार्यालय का घेराव करने पहुंचे । कांग्रेस कार्यकर्ताओ की मांग है कि इन्दोरी भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। साथ ही महाकाल प्रशासक अपना इस्तीफा दें। दरअसल, श्रावण माह के दूसरे सोमवार पर भस्म आरती के दौरान महाकाल मंदिर के गर्भगृह में इंदौर-3 के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला और उसके बेटे रुद्राक्ष के जबरन मंदिर के गर्भगृह में घुसे थे।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि मंदिर के गर्भगृह में जबरन घुसकर मंदिर के नियमो को तोडा गया है। हमारी एक ही मांग है कि महाकाल प्रशासक इस्तीफा दे और विधायक के बेटे को गिरफ्तार कर तुरंत कार्रवाई की जाए। साथ ही, हमें यह जानकारी भी चाहिए कि विधायक को गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति किसने दी।
सावन में महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित
सावन में आने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर समित के द्वारा महाकाल मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाता है। आम दिनों मंदिर समिति की अनुमति के बाद ही गर्भगृह में प्रवेश मिलता है , प्रतिबन्ध के दौरान सिर्फ पुजारी ही जा सकते हैं। वीआईपी भी नंदी के नजदीक से ही दर्शन कर सकते हैं। प्रतिबंध भगवान महाकाल की प्रतिमा की सुरक्षा को देखते हुए लगाया गया था।
मंदिर प्रबंध समिति ने बनाई तीन सदस्य जांच टीम
मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश का मामला तूल पकड़ने के बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर महाकाल मंदिर प्रशासक ने तीन सदस्य दल को जाँच की कमान सौपी है जिन्हें सात दिनों में अपनी रिपोर्ट पेश करणी है , इसमें एक भस्म आरती प्रभारी सहायक प्रशसक एस एन सोनी है जिनकी अनुमति पर ही गर्भगृह में प्रवेश मिल सकता था , वही दुसरे जाँच अधिकारी सुरक्षा प्रभारी जयंत राठौर है जो खुद पूर्व में बगेर अनुमति के गर्भगृह में प्रवेश करने पर विवादों में आए थे |
