उज्जैन | मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में शहर के लोगो के लिए सावन माह से एक बहद ही अच्छी शुरुवात की गई है , मंदिर में अब शहर वासियों को आधार कार्ड दिखाकर अलग द्वार से भगवान महाकाल के दर्शन के लिए प्रवेश देने की योजना शुरू हो गई। मंगलवार की सुबह महापौर मुकेश टटवाल ने श्रद्धालुओं को प्रवेश के लिए बनाए गए अवंतिका द्वार पर अपना आधार कार्ड दिखा कर भगवान महाकाल के दर्शन के लिए प्रवेश किया। इस दौरान बड़ी संख्या में शहर के नागरिक भी दर्शन करने पहुंचे।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में महापौर मुकेश टटवाल ने उज्जैन शहर में रहने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के निशुल्क रूप से दर्शन करने के लिए अलग द्वार बनाने की मांग उठाई थी । इसका समर्थन मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य श्रीराम शर्मा, राजेंद्र शर्मा, प्रदीप गुरु महंत विनीत गिरी महाराज ने भी किया था। बैठक में तय हुआ था कि शहर वासियों के लिए एक अलग से द्वार बनाकर आधार कार्ड देखने के बाद प्रवेश दिया जाए। इस योजना का शुभारंभ 11 जुलाई मंगलवार को महापौर मुकेश टटवाल मंदिर समिति के सदस्य श्रीराम शर्मा, राजेंद्र शर्मा, प्रदीप पुजारी, मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी, सहायक प्रशासक मूलचंद जोनवाल की उपस्थिति में हुआ। इस द्वार से आने वाले शहर वासियों को अपने साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।
महाकाल दर्शन करने वालो के लिए क्या खुश खबरी जाने इस खबर से https://t.co/pizwjHHRFh pic.twitter.com/tKmI6Nhus2
— जनसंवाद एक्सप्रेस (@JansamvadE) July 11, 2023
