इंदौर: महाकाल लोक के दूसरे फेज का लोकार्पण करने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे। इस दौरान प्रियंका गांधी के सवाल पर उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि चर्चा का विषय बन गया। दरअसल, इंदौर एयरपोर्ट से उज्जैन रवाना होते समय जब मीडिया ने उनसे प्रियंका गांधी को लेकर सवाल किया तो सीएम ने कहा कि शुभ काम करने जा रहा हूं किसका नाम ले लिया।
प्रियंका गांधी के आरोपों पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अरे भैया बाबा महाकाल का नाम लेने दो। मैं शुभ काम करने जा रहा हूं। ये किसका नाम ले लिया। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरा एक संकल्प पूरा हो रहा है। महाकाल बाबा के आशीर्वाद से महाकाल महालोक के दूसरे चरण की आहूति आज पूरी हो रही है। चारों तरफ उत्सव है और आनंद है।
