Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयइंदौरइंदौर संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

शिलांग पुलिस पहुंची इंदौर : सोनम के फ़्लैट की ली तलाशी , राजा के घर भी पहुंची

इंदौर /शिलांग ||  इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में नई बात सामने आई है। सोनम ने शादी से करीब एक महीने पहले ही राजा को मारने की प्लानिंग शुरू कर दी थी।

ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि आरोपी सोनम, राज और विशाल की अप्रैल में ही मुलाकात हो चुकी थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इंदौर के टीसीएस चौराहे के पीछे स्थित अवंती रेस्टोरेंट के मालिक नरेंद्र निमोनकर ने पूछताछ में यह जानकारी दी है।

निमोनकर ने बताया कि सोनम, राज और विशाल अप्रैल में उनके रेस्टोरेंट में एक-दो बार आए थे। उनकी क्या बातचीत हुई यह उन्हें नहीं पता। तारीख भी याद नहीं है। रेस्टोरेंट के CCTV में वे रिकॉर्डिंग 10 दिन से ज्यादा नहीं रखते।

राज और सोनम के प्रेम संबंध थे। सोनम की सगाई राजा से फरवरी में हुई थी। शादी 11 मई को हुई थी। शादी के लगभग 15 दिन पहले ही राज और सोनम ने मिलकर ये तय कर लिया था कि राजा को रास्ते से हटाकर वे फिर शादी कर लेंगे।

सोनम के फ्लेट में तलाशी लेने पहुंची शिलांग पुलिस 

ट्रांसपोर्ट कारोबारी  राजा रघुवंशी  हत्याकांड की जांच कर रही मेघालय की SIT मंगलवार को इंदौर आई। यहां वे देवास नाका स्थित उस फ्लैट में पहुंची, जहां सोनम 30 मई से 8 जून तक रुकी थी। फ्लैट को किराए पर देने वाले शिलोम जेम्स ने बताया कि आज फ्लैट की तलाशी ली गई है।

राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने बताया कि सर्चिंग के दौरान बड़ा भाई सचिन भी मौजूद था। लेकिन उन्हें फ्लैट के बाहर ही रोक दिया गया। मेघालय पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच के करीब 6 सदस्य जांच में शामिल थे। सभी ने फ्लैट की सर्चिंग की। इस दौरान वहां से कुछ बरामद हुआ या नहीं, हमें नहीं बताया है।

राजा के घर पहुंची शिलॉन्ग पुलिस, पूछताछ की

राजा के भाई विपिन ने बताया की शिलॉन्ग पुलिस उनके घर आई थी। सामान्य पूछताछ की है। उस दौरान मैं, मेरा भाई सचिन और मां साथ ही बैठे थे। पुलिस ने सोनम-राजा की शादी के बारे में पूछताछ की। वो शादी के बाद यहां चार दिन रुकी थी, उस समय का व्यवहार कैसा था।

Related posts

सैलाना के छात्र कलेक्टर से मिलने के लिए पैदल निकले: विधायक कमलेश्वर डोडियार रहे मोजूद

jansamvadexpress

भारत ने पाकिस्तान के नागरिको के वीजा किये रद्द :भारत के नागरिको को पाकिस्तान यात्रा ना करने की दी सलाह

jansamvadexpress

उज्जैन से राजकोट जा रही यात्री बस पलटी 25 से अधिक यात्री घायल

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token