नागदा जंक्शन। संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को स्टेट हाईवें नंबर 17 पर स्थित बैरछा फंटे पर जिला पंचायत सदस्य राधा मालवीय ने प्याऊ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, गायरी समाज के प्रदेश नेता राजु चौधरी, भीमराम मालवीय, पवन गुर्जर, असलम खान आदि मौजूद रहे। संचालन पार्षद प्रमोदसिंह चौहान ने किया व आभार डॉ. पुनमचंद ने माना।
previous post
