उज्जैन। सीहोर वाले प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन 4 अप्रेल से उज्जैन में होने जा रहा है प्रशासन इसको लेकर कड़ी तैयारी में लगा हुआ है , हालाकि ये आयोजन एक निजी संस्था द्वारा कराया जा रहा है लेकिन इसमें कही ना कही शासन प्रशासन भी अपनी भूमिका निभा रहा है , बडऩगर रोड पर निरंजनी अखाड़ा के सामने 4 अप्रैल से पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा शुरू होने जा रही है। इसके लिए आयोजन स्थल पर 2 लाख 40 हजार वर्ग फीट का बड़ा पंडाल तैयार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पंडाल के समीप ही विशाल भोजनशाला तैयार की जा रही है। दोनों स्थानों पर पानी की व्यवस्था के लिए 200 नल कनेक्शन कराए गए हैं। इसके अलावा आसपास के किसानों ने भी पानी की आवश्यकता पूरी करने के लिए अपने बोरिंग से कनेक्शन दे दिए हैं।
हर जरूरत के साधनों की हो रही व्यवस्था
इसके अलावा श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत देने और ठंडक पहुंचाने के लिए पांडाल में जगह-जगह पानी की बौछार के लिए फव्वारे भी लगाए जा रहे हैं।
कथा का समय दोपहर 1 से शाम 4 बजे
कथा का समय दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक किया गया है। कथा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए तैयारियां की जा रही है। पार्किंग के अलावा भीड़ प्रबंधन को लेकर भी एसपी और अन्य अधिकारी रणनीति तैयार कर चुके हैं।
6 अप्रेल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का आगमन
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 6 अप्रेल को उज्जैन का संभावित कार्यक्रम है संभवत वह प्रदीप मिश्रा की कथा में भी शामिल हो अभी तक उनके उज्जैन कार्यक्रम में नागझिरी स्थित शुरू हो रही कपडा फेक्ट्री के उदघाटन कार्यक्रम शामिल है |
