नासिर बेलिम ,जनसंवाद एक्सप्रेस ,उज्जैन || मध्यप्रदेश के उज्जैन में सिंहस्थ कुम्भ को लेकर तेयारिया अभी से शुरू हो चुकी है , सिंहस्थ में आने वाले श्रधालुओ की भीड़ को देखते हुए शिप्रा तट के घाटो का विस्तार किया जा रहा है इसी के चलते शिप्रा नदी के किनारे 864 करोड़ रुपए की लागत से करीब 29 किलोमीटर लंबे रिवर फ्रंट कॉरिडोर जैसे घाट बनाए जाएंगे। इन घाटों के निर्माण का भूमि पूजन आज दोपहर 03 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन पहुंचकर करेंगे।
आज से इंदौर में मेट्रो की दिखेगी रफ़्तार : पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
भूमि पूजन समारोह अंगारेश्वर मंदिर के सामने आयोजित होगा। इस में जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट भी मौजूद रहेंगे। अंगारेश्वर मंदिर परिसर में 150 फीट लंबा और 60 फीट चौड़ा वाटरप्रूफ डोम बनाया गया है, जहां कार्यक्रम होगा।
