Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

उज्जैन गरोठ हाइवे ब्रिज पर ट्राला डिवाइडर में घुसा , चालक की मौत

उज्जैन ||| मंगलवार बुधवार देर रात को कानिपुरा स्थित गरोठ हाइवे ब्रिज पर एक ट्राला डिवाइडर में घुस गया , टक्कर कैसे हुई इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है , हादसे में ट्राले के चालक की मोके पर ही मौत हो गई , मृतक की पहचान नवल किशोर 35 वर्ष के रूप में हुई है जो मूल निवासी तो बिहार के थाना बेरिया क्षेत्र का है लेकिन लम्बे से गुजरात के वापी में ट्राला चालाक के रूप में काम कर रहा है , वही ट्राला भी वापी की ही कम्पनी का है ,

घटना देर रात की बताई जा रही है सुचना लगते ही थाना चिमनगंज पुलिस ने मोके पर पहुँच कर जाँच शुरू की और मृतक को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा , फ़िलहाल हादसे का करना स्पष्ट नहीं है पुलिस मर्ग कायम कर जाँच कर रही है |
मामले को लेकर ए एस आई दिनेश कुमार ने बताया की घटना प्रथम द्रष्टया डिवाइडर में घुसने के कारण होना प्रतीत होता है मामले की जाँच कर रहे है चूँकि देर रात की घटना है इस लिए हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है |

Related posts

लड़की लाहौर दीया..जिस हिसाब ना हसदी या…. जाने माने पॉप सिंगर गुरु रंधावा ने इंदौर में मचाई धूम

jansamvadexpress

उत्तराखंड: वोकल फॉर लोकल, चिकन मटन की आपूर्ति से किसान बन रहे मालामाल

jansamvadexpress

डिंडोरी में भाजपा कार्यकर्ताओ ने अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप दिखाई नाराजगी कहा कार्यवाही ना होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token