Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागधर्ममध्यप्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

महाकाल मंदिर के पंडे पुजारी बैठे धरने पर , प्रोटोकाल के नाम पर फ़ैल रही अव्यवस्था से नाराज

उज्जैन | विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बढती भीड़ और बदलते नियमो ने चारो तरफ अव्यवस्थाओ का अम्बार लगा दिया है , मंदिर में आम नागरिक के लिए तो जगह ही नही बची है , जिधर देखो उधर लुट खसोट मची हुई है , अब तो नंदी हाल और गर्भगृह और बेरीकेट से दर्शन करवाने का भी शुल्क तय हो गया है , उपर से VIP और VVIP से ना सिर्फ आम नागरिक परेशान है बल्कि मंदिर के पंडे पुजारी भी मंदिर में दिन पर दिन फेल रही अव्यवस्थाओ से नाराज है |

रविवार को महाकाल मंदिर के पंडे मंदिर में प्रोटोकाल के नाम पर फेल रही व्य्वावास्थाओ से खफा हो कर धरने पर बैठ गए , मंदिर के पुजारी सत्तू गुरु ने बताया की मंदिर में बने  नंदी हाल में  प्रोटोकाल के नाम से दर्शन करने वालो का ताँता लगा रहता है वही गर्भ गृह में 1500 की रशीद कटवाने वालो को परेशानी का सामना करना पढता है |

नंदी हाल में जो लोगो को प्रोटोकाल मिलना चाहिए उसमे गणमान्य नागरिक न्यायधीश नेता अभिनेता शामिल है लेकिन हर कोई प्रोटोकाल के नाम पर यह आकर बैठ जाता है और अव्यवस्था को जन्म देता है |वही पुजारी ने कहा की मंदिर में बढती भीड़ को देख कर भी कोई विचार पुजारियों से नही लिए जाते ना कोई बैठक हो रही है लम्बे समय से मंदिर में राम भरोसे चल रही है व्यवस्थाए |

Related posts

अमिताब बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी की तबियत स्टेबल : भोपाल के अस्पताल में भर्ती ,बेटी जया और अभिषेक भोपाल आए

jansamvadexpress

मध्यप्रदेश में तेज गर्मी की शुरुवात कई जिलो में गर्मी का असर शुरू

jansamvadexpress

MANBA फाइनेंस का IPO ओपन हुआ : पहले दिन 24 गुना पैक , आज बुकिंग का दूसरा दिन

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token