Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद, अशरफ समेत 7 बरी,उमेश पाल की मां बोलीं- फांसी हो

प्रयागराज | उत्तर प्रदेश का हिस्ट्रीशिटर माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है| 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण केस में यह सजा सुनाई गई है। पुलिस रिकॉर्ड में अतीक गैंग पर 101 मुकदमे दर्ज हैं। यह पहला मामला है, जिसमें अतीक दोषी ठहराया गया और उसे सजा मिली है।

अतीक के अलावा केस से जुड़े  खान सौलत और दिनेश पासी को भी उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। जज दिनेश चंद्र शुक्ल ने मामले में अतीक के भाई अशरफ उर्फ खालिद अजीम समेत फरहान, जावेद उर्फ बज्जू, आबिद, इसरार, आशिक उर्फ मल्ली, एजाज अख्तर को बरी कर दिया है।

कोर्ट के फैसले के बाद उमेश पाल की मां शांति देवी ने कहा- मेरा बेटा शेर की तरह लड़ा था। अतीक को फांसी की सजा होनी चाहिए। पत्नी जया पाल ने कहा- योगी जी मेरे पिता समान हैं। वह हमारे परिवार का ध्यान रखेंगे।

यह फोटो अतीक और उसके भाई अशरफ की कोर्ट में पेश करने के दौरान की है।

वकीलों ने फांसी दो फांसी के नारे लगाए
जब कोर्ट में अतीक को ले जाया गया, परिसर में वकीलों ने फांसी दो फांसी के नारे लगाए। इससे पहले नैनी सेंट्रल जेल से अतीक को बंद वैन में कोर्ट लाया गया था। इसमें CCTV कैमरे और पर्दे लगे थे। कोर्ट तक 10 किमी की दूरी 28 मिनट में तय हुई। अतीक को सोमवार शाम को अहमदाबाद की साबरमती जेल से और उसके भाई अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाया गया था। दोनों को नैनी सेंट्रल जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया था।

फैसले से पहले अतीक को सुप्रीम कोर्ट से झटका,सुरक्षा वाली अपील पर सुनने से किया इंकार
इस बिच , उमेश पाल मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट ने अतीक अहमद की सुरक्षा देने की अपील खारिज कर दी है। अतीक ने याचिका में कहा था कि जब तक वो उत्तर प्रदेश पुलिस की कस्टडी में है, उसे सुरक्षा दी जाए। अतीक ने कहा था कि वह यूपी की जेल में शिफ्ट नहीं होना चाहता। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने अतीक के वकील से कहा कि अपनी शिकायत लेकर हाईकोर्ट जाइए।

Related posts

बिहार के 5 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत, मुआवजे का एलान

jansamvadexpress

रुसी सेना में शामिल भारतीय के सुरक्षित घर वापसी का मुद्दा उठा , मोदी ने की पुतिन से बात

jansamvadexpress

युवा कांग्रेस ने भिंड MLA का पुतला जलाया:-पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाले का आरोप, सरकार से जांच की मांग

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token