उज्जैन | मध्यप्रदेश के कई जिलो में आज बारिश को लेकर अलर्ट घोषित है , इंदौर उज्जैन रतलाम में बारिश को लेकर जिला प्रशासन ने स्कुलो की छुट्टी घोषित कर दी है , वही उज्जैन में शुक्रवार शाम से लगातार हो रही तेज बारिश के बाद शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए ,शिप्रा नदी का जल स्तर बढ़ने से रामघाट के कई मंदिर डूब गए ,वही बड़नगर रोड स्थित बड़े पुल से करीब 2 फ़ीट नीचे पानी बह रहा है। बारिश को देखते हुए कलेक्टर ने शनिवार को सभी शासकीय और निजी स्कूलों और आंगनवाड़ी का अवकाश घोषित किया है।
उज्जैन में शुक्रवार शाम 5 बजे से शुरू हुई बारिश रातभर होती रही ,वेधशाला से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बीती रात उज्जैन में 4.64 इंच बारिश हुई है। इधर जिले में हो रही बारिश से शहर के कई निचले इलाकों में पानी भरा गया। जिसमें एटलस चौराहा,केडी गेट,एकता नगर, शांति नगर, गणगौर दरवाजा ,दशहरा मैदान जैसे क्षेत्र में भरी जल भराव रहा। तेज बारिश के बाद शिप्रा नदी का जल स्तर बढ़ने से छोटे पुल के आसपास के इलाके में बनी कई धर्मशाला में पानी घुस गया। लगातार बढ़ रहे पानी को देखते हुए कई रेस्टोरेंट दुकानें और गोदाम को खाली कर दिये गए। शिप्रा नदी के राम घाट पर भी यही हाल रहा ,आम लोगों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है। बेरिकेटिंग कर नदी से सभी को दूर रखा जा रहा है।
कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टी घोषित की –
बीती रात से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण जिले के सभी स्कूलों में नर्सरी से 12 कक्षा तक के लिए शनिवार को सभी शासकीय और निजी स्कूलों और आंगनवाड़ी का अवकाश घोषित किया है। दरअसल शुक्रवार शाम से हो रही बारिश शनिवार सुबह तक रुकी नहीं है। वहीं उज्जैन जिले में मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

