Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

टिकिट कटने से हताश विधायक पारस जैन , सोशल मीडिया पर झलका दर्द , लिखा मुझे विश्वास में भी नही लिया ना पूछा

उज्जैन | मध्यप्रदेश में होने जा रहे चुनाव इस बार काफी रोचक माने जा रहे है जिसकी सरकार बनेगी टिकिट वितरण के बाद अब कहना आसान नजर नहीं आ रहा है , उज्जैन उत्तर से छ बार के भाजपा प्रत्याशी रहे  पारस जैन का इस बार टिकिट काट दिया गया , उम्र के दायरे को देखते हुए इस बार पारस जैन को पार्टी आलाकमान ने आराम करवा दिया ,|

टिकिट करने से नाराज पारस जैन का दर्द सोशल मीडिया की एक पोस्ट से साफ़ झलकता नजर आ रहा है |दरअसल   विधानसभा चुनाव में इस बार टिकट कटने से दूर हुए छ: बार के विधायक और दो बार प्रदेश सरकार में मंत्री रहे पारस जैन का दर्द सोशल मीडिया पर उनकी एक पोस्ट वायरल हो रही है। जिसमें टिकट नहीं मिलने का दर्द झलक रहा है । लिस्ट आने के बाद भले ही उन्होने उत्तर क्षेत्र के प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेड़ा का स्वागत कर शुभकामनाएं भी दे दी, लेकिन पार्टी ने जो ऐन वक्त पर बिना पूछे ही नए चेहरे को प्रत्याशी बनाने दुखी दिखाई दिए।

पारस जैन ने सोशल मीडिया फेसबुक पर एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने शहरवासियों और पार्टी का आभार और धन्यवाद जताते हुए अपने दर्द को भी सांझा किया है। इस सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में पारस जैन ने लिखा है कि मुझे इस बात का दु:ख नहीं है कि मुझे दोबारा चुनाव लडऩे का मौका नहीं मिला, क्योंकि अवसर सभी को मिलना चाहिए, लेकिन उज्जैन उत्तर से छह बार विधायक और एक वरिष्ठ कार्यकर्ता होने के नाते मुझसे एक बार पूछा जाता या मुझे विश्वास में लेकर बताया जाता तो मेरे सम्मान को इतनी ठेस नहीं पहुँचती।

पोस्ट में पार्टी के नेताओ के लिए सकारात्मकता भी दिखी 

पारस जैन ने लिखा है कि मैं अपने ह्रदय की शुभभावनाओं के साथ उज्जैन की जनता और भारतीय जनता पार्टी का आभारी हूँ और धन्यवाद देना चाहता हूँ की उनके आशीर्वाद से इतने वषोज़्ं तक मुझे सेवा का मौका दिया गया और मैंने इस दायित्व को निष्ठा और समपज़्ण के साथ निभाने का प्रयास किया। पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय स्वर्गीय सुन्दरलाल पटवा जी ने मुझसे कहा था कि पारस जी, आपने राजनीति में सफेद चादर के साथ प्रवेश किया है और आप सफेद चादर के साथ ही जाएंगे। मुझे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के ऐसे कई वरिष्ठों का आशीर्वाद समय-समय पर मिलता रहा और मैं उन सभी के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूँ।

अंत में लिखा पार्टी के लिए कार्य करता रहूंगा

जैन ने लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी हमारी माँ है और माँ से बढ़कर कोई नहीं है। मैंने एक कार्यकर्ता के रूप में शुरूआत की थी और आज भी मैं अपना कार्य अपनी पार्टी के लिए एक कार्यकर्ता के रूप में करता रहूँगा।

Related posts

भोपाल में चल रहे इज्तिमा में देश विदेश के लोग हुए शामिल , तीन लाख से अधिक लोग हुए अब तक शामिल

jansamvadexpress

जिले तहसील की सीमाए बदलेंगी : संभाग स्तर पर काम शुरू , सरकार ने बनाया परिसिमांकन के लिए अलग आयोग

jansamvadexpress

इंदौर में करणी सेना के कार्यकारी जिलाध्यक्ष को गोली मारी प्रॉपर्टी विवाद की आशंका

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token