अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह है। भोपाल में भी दीवाली सा माहौल है। यहां हर चौराहे पर भगवा पताका लगाए गए हैं। वहीं, सड़क के बीचों-बीच डिवाइडर पर झंडे-झंडियां और पताका लगाए गए हैं। बाजार में भगवा झंडों, फूल, पूजन सामग्री, राम दरबार की मूर्तियां, तस्वीरें और सजावट के सामान की डिमांड बढ़ गई है। फूलों की कीमत भी सामान्य दिनाें के मुकाबले डेढ़ गुनी हो गई है।
दैनिक भास्कर ने बाजार की स्थिति जानने के लिए भोपाल के न्यू मार्केट, 10 नंबर मार्केट और बिट्टन मार्केट में जाकर देखा। यहां व्यापारियों ने दुकानों को भगवा झंडे-झंडियों से सजा दिया है।
हवन-पूजन सामग्री की बुकिंग
न्यू मार्केट में सजावट के सामान की बिक्री सामान्य दिनाें के मुकाबले 30 फीसदी तक बढ़ गई है। यहां घरों की सजावट में काम आने वाले मटेरियल की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है। वहीं, 10 नंबर मार्केट स्थित पूजन सामग्री की दुकानों पर अलग-अलग कॉलोनियों की रहवासी समितियों के लोग हवन, पूजन सामग्री की बुकिंग करा रहे हैं। व्यापारियों की मानें, तो जनवरी में पहली बार दीवाली जैसी खरीदारी का उत्साह देखने को मिल रहा है।
