राजगढ़ | अक्सर बरसात के मौसम में हमारी पकौड़े खाने की इच्छा होती है और वह भी गरमा गरम | अब बारिश का मौसम आ गया है. हर तरफ रिमझिम बारिश हो रही है. हालांकि, बारिश की वजह से कई जगहों पर हालात बिगड़ते भी जा रहे हैं. बारिश को देखते हुए कई जगहों पर रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच बारिश में गर्मागर्म चाय और पकौड़े मिल जाए तो मजा ही आ जाता है. अब जो लोग घर में रहते हैं, उन्हें तो घर के अंदर ही पकौड़े नसीब हो जाते हैं. लेकिन काम की वजह से दूसरे राज्यों में रहने वाले तो अपनी तलब के लिए होटलों पर ही निर्भर करते हैं.
मध्यप्रदेश के राजगढ़ शहर में रहने वाले एक युवक को भी इस बारिश में पकौड़े खाने की तलब उठी. स्वाद के लिए शख्स पास के होटल पहुंचा. वहां उसे प्लेट में गर्मागर्म बड़े सर्व कर दिए गए. लेकिन जैसे ही उसने एक बड़े को खाने के लिए उठाया, उसके होश उड़ गए. हलवाई ने बड़े में सब्जी की जगह छिपकली को बेसन में लपेटकर तल दिया था. ये देखते ही युवक के होश उड़ गए. उसने तुरंत घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया.
गरमा गरम पकौड़े खाने से पहले पड़ गई नजर
पूरा घटना क्रम मध्यप्रदेश के राजगढ़ के करनवास का बताया जा रहा है. दो अगस्त की सुबह यहां रहने वाले एक युवक ने होटल में जाकर अपने लिए भाजीबड़ा ऑर्डर किया. उस समय होटल में पालक के पकोड़े तले जा रहे थे. युवक की प्लेट आ गई. पकौड़े गर्म थे, इस वजह से युवक उसे हाथ से तोड़ने लगा. इसी दौरान एक बड़े को देख उसे शक हुआ. उसने अच्छे से बेसन हटाया तो देखा कि उसके अंदर सब्जी की जगह छिपकली थी.
पकौड़े गरम होने से युवक ने तोड़कर खाने का सोचा , नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा
शख्स की नजर पकौड़ी पर खाने से पहले ही पड़ गई. अगर उसने खा लिया होता तो उसके साथ कुछ भी हो सकता था. युवक ने तुरंत इसका वीडियो बना लिया. साथ ही होटल में जमकर हंगामा भी किया. युवक ने होटल वालों पर कार्यवाई की मांग की है. उसका कहना है कि अगर उसकी नजर इस छिपकली पर नहीं पड़ी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. उसकी जान भी खतरे में जा सकती थी. ऐसे में इसपर कार्यवाई की जानी चाहिए
