Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयराजनीतिराष्ट्रीय

अरविन्द केजरीवाल के इस्तीफे से बदल जाएगी भाजपा की प्लानिंग: अब क्या होगा नया एजेंडा

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की घोषणा ने बीजेपी को भी अपनी रणनीति पर नए सिरे से विचार करने के लिए मजबूर कर दिया है। अभी तक बीजेपी लगातार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल को घेरकर उनके इस्तीफे की मांग करती आ रही थी। हाल ही में बीजेपी विधायकों ने राष्ट्रपति से मिलकर दिल्ली विधानसभा को भंग करने की मांग भी की थी। अब जिस तरह इस्तीफा देकर केजरीवाल ने सरकार के बाहर रहने और विधानसभा भंग करने के बजाय नया सीएम बनाने का फैसला किया है, उसके बाद से बीजेपी भी केजरीवाल के इस नए दांव की इसकी काट ढूंढने में लगी है।

 सुनीता केजरीवाल बनी सीएम तो परिवारवाद के बहाने  घेरेगी बीजेपी

दिल्ली की सियासत में सबसे ज्यादा गर्म मुद्दा एलजी और अफसरों के साथ आम आदमी पार्टी सरकार की खींचतान का रहा है। नया सीएम बनने के बाद वर्चस्व की इस लड़ाई के दांव-पेच भी बदल सकते हैं। चूंकि अब बीजेपी के लिए सीधे तौर पर अरविंद केजरीवाल को घेरना आसान नहीं होगा, ऐसे में बीजेपी अब भावी सीएम को लेकर AAP को घेरने की कोशिश करेगी।

बीजेपी के अनुसार केजरीवाल का इस्तीफा राजनेतिक स्टंट

बीजेपी अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे को सियासी स्टंट जरूर बता रही है, लेकिन अंदरखाने चर्चा है कि पार्टी खुद भी अभी यह नहीं चाह रही है कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव तुरंत या महराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ हों, क्योंकि ऐसे में केजरीवाल को सहानुभूति वोट मिल सकता है। लोकसभा चुनाव में भले ही अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के नाम पर सहानुभूति वोट बंटोरने की आम आदमी पार्टी की कोशिश नाकाम रही हो, लेकिन विधानसभा चुनाव में स्थिति अलग हो सकती है।

Related posts

नजर हटी दुर्घटना घटी , कुली की सही समय पर यात्री पर गई नजर और बच गई जान ,नही तो आ गई थी मौत

jansamvadexpress

शराब घोटाला, केजरीवाल 5वें समन पर भी पेश नहीं होंगे:चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर दिल्ली में पार्टी के प्रदर्शन में शामिल होंगे

jansamvadexpress

झारखण्ड में भाजपा से JMM में शामिल पूर्व विधायक : कई नेता भी छोड़ चुके पार्टी

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token