Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsराजनीतिराष्ट्रीय

I.N.D.I.A. गठबंधन में सीट बटवारे की कवायद तेज , कांग्रेस और अन्य दलों में सबकुछ तय , मीडिया में वही बात लिक जो चाहता है गठबंधन

नई दिल्ली | आगामी दिनों में होने वाले देश में  लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों ने I.N.D.I.A गठबंधन तैयार किया है, लेकिन अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर  मीडिया में तस्वीर स्पष्ट नहीं  है। इस बीच आज कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) सीट बंटवारे को लेकर बैठक हो चुकी है । इसमें पंजाब और दिल्ली की लोकसभा सीटों को लेकर चर्चा  हुई । कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि आज दोपहर 12 बजे मीटिंग होगी। इसमें AAP की तरफ से केजरीवाल की जगह सांसद संदीप पाठक, कैबिनेट मंत्री अतिशी और सौरभ भारद्वाज शामिल होंगे।

हालाकि की अन्दर खाने की खबर है की कांग्रेस और आप में सीट शेयरिंग को लेकर बात बन चुकी है , हालाकि मीडिया में गठबंधन किसी पप्रकार से भी सीक्रेट को शेयर नहीं कर रहा है , लेकिन माना जा रहा है की सभी दलों में सीट शेयरिंग लगभग हो चुकी है |

वही कांग्रेस अपने सहयोगी दलों के साथ अब आगे की रणनीति बनाने में लगी हुई है ,.गठबंधन का मुख्य फोकस उत्तरप्रदेश और बिहार की सीटो पर बना हुआ है , जबकि पश्चिम बंगाल में गठबंधन का हिस्सा TMC पहले से ही मजबूत दल है |

गठबंधन दल कांग्रेस खुद इस बार हिंदी भाषी राज्यों में अपना फोकस करने में लगा हुआ है , इसके लिए कांग्रेस नेता राहुल गाँधी एक बार फिर यात्रा करने जा रहे है जिसे भारत जोड़ो यात्रा का पार्ट दो माना जा रहा है इसके माध्यम से राहुल गाँधी 100 लोकसभा सीट को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे है |

Related posts

आखिर अपने वतन लौट आया राजू , पाकिस्तान की जेल में बंद खंडवा के राजू की वतन वापसी

jansamvadexpress

वरिष्ठ नागरिक व पेंशनर्स महासंघ के प्रयासो से 2930 पेंशनरो को हायर पेंशन हेतु डिमांड नोटिस जारी हुए

jansamvadexpress

महाकाल लोक मामले में उज्जैन पहुँची लोकायुक्त की तकनीकी टीम

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token