Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsइंदौर संभागधारमध्यप्रदेशराज्यशिक्षा

आईजी पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ पुरस्कार वितरण एवं महिला सम्मान समारोह

                                                                                              धार (बदनावर) आईजी पब्लिक स्कूल में खेल एवं अन्य वार्षिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया l पुरस्कार वितरण कार्यक्रम बदनावर नगर की मात्र-शक्तियो के आतिथ्य में रहा l ऐसी मातृशक्तिया जिनकी उपस्थिति मात्र से बदनावर नगर के समस्त कार्यक्रम-चाहे वे धार्मिक हो, सामाजिक हो, सांस्कृतिक हो या शैक्षणिक आदि हो , इनकी उपस्थिति मात्र से उन समस्त कार्यक्रमों का दृश्य विहंगम , वृहद और नयन प्रिय हो जाता है l ऐसी मात्र- शक्तियों के आतिथ्य के साथ-साथ लोकतंत्र के चौथे और मजबूत स्तंभ के रूप में बदनावर नगर की श्रेष्ठ और ऊर्जावान प्रेस क्लब टीम के सानिध्य में बच्चों की समस्त वार्षिक गतिविधियों को पुरस्कार वितरण एवं महिला सम्मान समारोह संपन्न हुआ l कार्यक्रम की शुरुआत आतिथ्य सत्कार से प्रारंभ हुई l तत्पश्चात उपस्थित अतिथियो द्वारा विद्यालय का एवं महापुरुषों के नाम से सुसज्जित सभी कक्षों का अवलोकन किया गया l जिसमें बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा रोचक तरीके से अध्ययन- अध्यापन की समस्त गतिविधियों को देखा की किस प्रकार से प्रतिदिन अपनी भारतीय संस्कृति , सभ्यता एवं अनुशासन में श्रेष्ठ शिक्षा- दीक्षा यहां पर संचालित होती हैं l बच्चों द्वारा बनाए गए साइंस के मॉडलो का अवलोकन किया गया l बच्चों के अनुशासन , कॉन्फिडेंस के साथ पढ़ाई से संबंधित समस्त गतिविधियों के द्वारा क्लासों में कॉम्बो के साथ कम समय में पढ़ाई के रोचक तरीकों को सराहा गया l इसी कड़ी में मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत बुद्धि विधाता वीणा वादिनी मां सरस्वती के पूजन अर्चन से प्रारंभ हुई l

अतिथियों द्वारा बच्चों की श्रेष्ठ वार्षिक गतिविधियों में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को शील्ड,कप,मेडल एवं सर्टिफिकेट के द्वारा सम्मानित किया गया l सम्मान की इसी कड़ी में शिक्षिका एवं समाज सेविका श्रीमती शीला जी सराफ द्वारा उनके माता-पिता की स्मृति में कक्षा 10वीं में 92% एवं 91% अंक प्राप्त करने वाली बालिका सुश्री मेघा – गोपाल सिंहजी भाटी को 1500 एवं सुश्री हिना ताराचंद जी पाटीदार को 1000 रूपए की नगद राशि व सर्टिफिकेट प्रदान किये गये l आईजी पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित इस अनूठे कार्यक्रम में की विशेषता यह रही कि तीन मातृशक्ति के सानिध्य में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ,अर्थात संस्था का नाम आईजी को माताजी के नाम से हे संचालन कर्ता शिक्षिकाए मातृशक्ति हे और जिनके आतिथ्य में हुआ वह भी मातृशक्ति हैं l इन तीनों मात्र शक्तियों के द्वारा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ l कार्यक्रम में अपने श्रेष्ठ विचार प्रस्तुत कर आईजी परिवार को अनुग्रहित किया- जिनमें बदनावर के प्रथम नागरिक के रूप में उपस्थित श्रीमती मीना- शेखर जी यादव , श्रीमती सीमा जी रावल ,श्रीमती नेहा जी शर्मा, श्रीमती शीला जी सराफ ,श्रीमती मनीषा जी खेडेकर , श्रीमती श्रीमती सारिका जी मोदी , श्रीमती सारिका जी पटेल , श्रीमती प्रीति जी तिवारी , श्रीमती दीपा जी शर्मा , श्रीमती स्मिता जी शर्मा , श्रीमती मोनिका जी पंवार, प्रेस क्लब के पूर्व अ
ध्यक्ष श्री दिलीप सिंह जी राठौड़ , प्रेस क्लब के वर्तमान अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र जी अग्निहोत्री, प्रेस क्लब सचिव श्री नवीन जी चौहान ,श्री पोप सिंहजी ( पप्पी बना ) शिक्षाविद एवं वर्ल्ड रिकॉर्डधारी श्री ओमप्रकाश जी टेलर भारतीय l लायंस क्लब बदनावर ,एवरग्रीन ग्रुप बदनावर , विप्र नारी शक्ति ग्रुप बदनावर महिला सुरक्षा एंड वेलफेयर फाउंडेशन बदनावर , नगर परिषद बदनावर की पार्षद महोदया, मातृशक्ति , विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं प्यारे प्यारे बच्चे उपस्थित रहे l ऐसे अविस्मरणीय कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन श्रीमती नेहा चौहान एवं बच्चों द्वारा , स्वागत ऋतु माहेश्वरी एवं मार्च पास्ट की टीम द्वारा ,अतिथि परिचय श्री राहुल बाफना द्वारा , स्वागत भाषण श्रीमती कोमल जोशी द्वारा , सर्टिफिकेट एवं शील्ड वितरण श्रीमती प्रियंका राठौर द्वारा एवं संस्था परिचय संस्था प्राचार्य श्री गिरधारीलाल सिर्वी द्वारा किया गया l पूरे कार्यक्रम में आईजी परिवार का अतुलनीय सहयोग रहा l विद्यालय की संचालिका श्रीमती मंजू जी सिर्वी द्वारा कार्यक्रम की शानदार सफलता के लिए पधारे हुवे समस्त देवतुल्य ,ऊर्जावान एवं लोकप्रिय अतिथियों का ह्रदय से आभार प्रदर्शन किया गया l कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आईजी परिवार के समस्त स्टाफ को एवं प्यारे- प्यारे बच्चों को समस्त वार्षिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने एवं विद्यालय का नाम गौरवान्वित करने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया गया l

Related posts

पीएम मोदी के चुनाव प्रचार पर 06 साल तक रोक लगाने की मांग , आज दिल्ली हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

jansamvadexpress

विमुक्ता शर्मा के हत्यारे को फांसी की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज एवं विप्र नारी संगठन ने ज्ञापन दिया

jansamvadexpress

पशु आहार के विज्ञापन की शूटिंग करने देवास के जामगोद पहुंचे गोविंदा, भीषण गर्मी में की शूटिंग,

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token