ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद आज होने वाली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री मंत्रियों को समिट के प्रस्तावों को जमीन पर उतारने के लिए लगातार फॉलोअप करने और विभाग प्रमुखों के साथ रिव्यू करने का निर्देश देंगे।
इस बैठक में जनजातीय देवलोक की स्थापना और 10 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र में पेश होने वाले बजट को लेकर भी चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री बजट सत्र में की जाने वाली नई घोषणाओं को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा करेंगे।
