उज्जैन | मध्यप्रदेश के उज्जैन में बीते दो दिन से लगातार हो रही बारिश से उज्जैन शहर सहित जिले के आसपास के गांवो में बाढ़ के हालत निर्मित हो गए , देर रात बडनगर तहसील के ग्राम सेमलिया में भी एक घर बाढ़ की चपेट में आने से टापू में तब्दील हो गया .घर में रहने वाले दंपत्ति ने रात घर की छत पर रहकर बिताई , जब जिला कलेक्टर को मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने तस्दीक करवाई तो पता चला छत पर जान बचाकर बैठे दंपत्ति में महिला गर्भवती है , दोनों को सुरक्षित निकालने के लिए कलेक्टर ने भोपाल से हेलीकाप्टर मंगवाया है |
जिला कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने बताया की महिला गर्भवती है जिन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकालने के लिए भोपाल से हेलीकाप्टर बुलवाया गया है जो रवाना हो गया है जल्द दोनों को बाहर निकाल लिया जाएगा |
