उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में वीआईपी श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है। इसी कड़ी में रविवार शाम को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पत्नी के साथ मंदिर पहुंचे। यहां वे बाबा महाकाल की संध्या आरती में शामिल हुए । इस दौरान करीब 30 मिनट तक वह मंदिर में ही रहे। आरती के दौरान उन्होंने नंदीहाल में बैठकर शिव आराधना की । बाबा महाकाल के गर्भगृह की चौखट पर उन्होंने मत्था टेका ।
मंदिर के पुजारी ने प्रसाद स्वरूप बाबा महाकाल का दुपट्टा उड़ाया और लड्डू प्रसाद व तस्वीर भेंट की। इस दौरान महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक हिमांशु कारपेंटर ने सम्मान किया।
previous post
