भोपाल || मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत उप-निर्वाचन के लिए आज सोमवार को मतदान प्रारंभ हो चूका है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दीपक सिंह के अनुसार नगरीय निकायों में शाम 5 बजे तक होगा, जबकि पंचायतों में मतदान दोपहर 3 बजे तक ही जारी रहेगा। पंच पद की मतगणना मतदान के तुरंत बाद मतदान केंद्र पर ही की जाएगी। अन्य पदों की मतगणना तय कार्यक्रम के अनुसार होगी। निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से निर्भय होकर मतदान करने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सहभागिता निभाने की अपील की है
