Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैन संभागदेवासमध्यप्रदेशराज्य

शनि मंदिर में उमड़ा भक्तो का जन सैलाब,तेल उड़त चढ़ाकर किया पूजन अर्चन

भौरासा निप्र बस स्टैंड रोड स्थित शनि मंदिर में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा, अमावस्या एवं शनि जयंती के अवसर पर भौरासा बस स्टैंड मार्ग पर  शनि  मंदिर पर स्थापित शनि प्रतिमा पर श्रद्धालुओं ने पूजा पाठ कर दान पुण्य किया ।मंदिर में सुबह से शाम तक श्रद्धालु की आवाजाही बनी रही । जहा दोपहर की तेज धूप साथ भीषण गर्मी में भी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला निरंतर चलता रहा।  पंडित बबलू जोशी ने बताया कि सोमवार को सोमवती अमावस्या ओर शनि जयंती का विशेष योग आया है। वही सोमवती अमावस्या शनि जयंती एवं वट सावित्री का व्रत रख महिलाओं ने वटवृक्ष को सूत का धागा लपेट कर पूजा पाठ की। पंडित जोशी ने बताया कि श्री शनि  सेवा संस्था द्वारा श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी का वितरण किया गया था। जो सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक वितरित होता रहा। भगवान शनिदेव का  अभिषेक किया गया। सोमवार दिन के 12:00 बजे नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र यादव  सहित सेकड़ो भक्तो की उपस्थिति में शनि देवजी की भव्य आरती की गई । इस दौरान श्रद्धालुओं में भगवान शनिदेव को तेल उड़द और काला कपड़ा अर्पित कर शनि की साढ़ेसाती एवं शनि के प्रकोप से बचने के उपाय किए। वही बस स्टैंड पर शनि जयंती के 1 दिन पूर्व भजन संध्या का आयोजन हुआ वही शनि जयंती के उपलक्ष में बस स्टैंड पर एक विशाल भंडारे का आयोजन भी हुआ जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसादी का आनंद लिया

Related posts

टेस्ला के सीईओ को ट्रंप केबिनेट में जगह: ट्रंप के बयान के बाद हवा बनी चर्चा

jansamvadexpress

देश की सेना के सम्मान में उज्जैन में निकली तिरंगा यात्रा : मुख्यमंत्री हुए शामिल

jansamvadexpress

बदनावर में RSS का 17 दिवसीय प्रांतीय घोष प्रशिक्षण वर्ग शुरू , मालवा प्रांत के 250 से ज्यादा स्वयंसेवकों को बंसी, शंख, आनक, प्रणव जैसे वाद्यों का प्रशिक्षण देंगे,

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token