उज्जैन | मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में आज शनिचरी अमावस्या मनाई जा रही है , उज्जैन केडी पैलेस पर शिप्रा तट पर स्थित कालिदाह महल पर बने 52 कुंड में बुरी आत्माओं से मुक्ति पाने के लिए लोग डुबकी लगाने पहुंचे तो वहीं इंदौर रोड स्थित शनि मंदिर में दर्शन के पहले शिप्रा नदी में श्रधालुओ ने आस्था की दुबकी लगाई , और यहाँ पर अपने जूते चप्पल छोड़कर घर लौट गए। उज्जैन से करीब 7 किमी दूर केडी पैलेस 52 कुंड पर भुत प्रेत से मुक्ति पाने वाला का भयावह नजारा देखने को मिला। बुरी आत्माओ से मुक्ति मान्यता को लेकर श्रद्धालु खुद को और अपने परिजन को 52 कुंड में डुबकी लगा रहे थे। इस बीच महिलाएं पुरुष सभी ने अमावस्या के पर्व पर तर्पण कर शिप्रा नदी में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया।
