उज्जैन || साल के अंत में बाबा महाकाल के दर्शन करने वालो का ताँता लगा हुआ है , देश भर से आम और खास लोग बाबा के दर्शन करने पहुँच रहे है मंगलवार सुबह मशहूर फिल्म अभिनेता वरुण धवन, एक्ट्रेस वामिका गब्बी, कीर्ति सुरेश और डायरेक्टर एटली बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए । सभी ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया और अपनी आने वाली फिल्म “बेबी जॉन” की सफलता के लिए प्रार्थना की।
भस्म आरती सुबह करीब चार बजे शुरू हुई। वरुण और बाकी स्टार्स ने नंदी हॉल में बैठकर करीब दो घंटे तक आरती देखी और भक्ति में लीन रहे। आरती के बाद सभी ने भगवान महाकाल के दर्शन किए और जल चढ़ाकर पूजा की।
इस दोरान वरुण ने मीडिया से चर्चा की और कहा कि महाकाल मंदिर आकर भस्म आरती देखने और पूजा करने का बहुत अच्छा अनुभव हुआ। फिल्म से बढ़ कर महाकाल है यह आने से ही सबकुछ मिल जाता है हमने प्रार्थना की है कि हमारी फिल्म दर्शकों को पसंद आए।”


