रिपोर्ट:- सचित बाहेती
बदनावर। गत दिवस घोषित होने वाला परिणाम एक दिवस बाद छात्र छात्राओं को देखने को मिला जिसमें परिणाम मैं छात्राओं ने बाजी मारी।कक्षा आठवीं का परीक्षा परिणाम 91% रहा जिसमें सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए । कु वर्तिका सिंह जादौन एवं लक्ष्मी बघेल दोनों ने 90.33% अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही माही पाटीदार ने 84.67% अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान एवं अक्षत भारती ने 84.50% अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा पांचवी का परीक्षा परिणाम 88% रहा जिसमें कुमारी तनु सीरवी ने 85% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया वेदांत शर्मा ने 81.75% अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान व युवराज राठौर ने 80.25% अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया कुल 26 छात्र प्रथम श्रेणी व 03 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य और संचालक गणों ने ने सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी और मुंह मीठा कराया
