भोपाल | मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सुरक्षा बड़ा दी गई है , डॉ मोहन यादव को अब Z प्लस सुरक्षा मिल गई है , अब 24 घंटे वह विशेष सुरक्षा घेरे में रहेंगे | डॉ मोहन यादव की सुरक्षा में अब 36 NSG कमांडो , 2 पुलिस अधीक्षक ( SP) 2 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP ) 4 उप अतिरिक्स पुलिस अधीक्षक (DSP) सहित राज्य पुलिस बल और विशेष सुरक्षा बल रहेगा | इसी के साथ अब डॉ मोहन यादव बुलेट प्रूफ कार में रहेंगे |
आपको बता दे नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने जिस तरह से शपथ लेने के बाद अपना तेज तर्रार अंदाज दिखाया उसे देख हर कोई उन्हें योगी का दूसरा स्वरुप मान रहे है |
पहली ही केबिनेट में उनके द्वारा प्रदेश में मीट की दुकानों पर कार्रवाही का आदेश आना हो या मंदिर मस्जिद से साउंड सिस्टम हटाने का आदेश हो , प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है |
