इंदौर में सौतेले पिता ने 10 साल की नाबालिग के साथ गलत हरकत की। आरोपी पिता ने पीड़िता और उसके भाई के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
संयोगितागंज थाना पुलिस के अनुसार बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष पल्लवी पोरवाल ने शिकायत की है। आरोपी अशोक जाधव निवासी सीआरपी लाइन एमवायएच परिसर के खिलाफ केस दर्ज किया है।आरोपी ने अपनी नाबालिग बेटी के प्रायवेट पार्ट सहित अन्य जगह टच किया। पीड़िता और उसके भाई के साथ मारपीट की। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। मामले में जांच की जा रही है।
