Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयराजनीतिराष्ट्रीय

राहुल गाँधी के बयान RSS वालो की हो रही भर्ती मामले पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की पोस्ट

नई दिल्ली | संसद में दिए कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी के बयान के बाद एक बार फिर केंद्र सरकार के नेताओ को हिला दिया है , राहुल गाँधी ने कहा था की UPSC में संघ यानी RSS के लोगो की भर्ती हो रही है , राहुल के इस बयान के बाद अब केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सरकार की तरफ से मोर्चा संभाल लिया है और अपने सोशल मीडिया पेज पर राहुल गाँधी पर तंज कसा है |

UPSC में लेटरल एंट्री को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाए थे कि UPSC के प्रमुख पदों पर RSS से जुड़े लोगों की भर्ती की गई है। इसका जवाब देते हुए सोमवार सुबह केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- लैटरल एंट्री मामले पर कांग्रेस का पाखंड देश के सामने है।

वैष्णव ने X पर पोस्ट में लिखा- यह UPA सरकार ही थी जिसने लेटरल एंट्री का कॉन्सेप्ट लाया। दूसरा प्रशासनिक सुधार आयोग (ARC) 2005 में UPA सरकार में ही लाया गया था। इस आयोग की अध्यक्षता वीरप्पा मोइली ने की थी।

UPA सरकार के कार्यकाल की ARC ने सुझाव दिया था कि जिन पदों पर स्पेशल नॉलेज की जरूरत है, वहां विशेषज्ञों की नियुक्ति होनी चाहिए। NDA सरकार ने ARC की इस सिफारिश को लागू करने के लिए ट्रांसपेरेंट तरीका अपनाया है।

𝐔𝐏𝐒𝐂 ने 17 अगस्त को लेटरल एंट्री के जरिए 𝟒𝟓 जॉइंट सेक्रेटरी, डिप्टी सेक्रेटरी और डायरेक्टर लेवल की नौकरियां निकाली। ये अब तक की सबसे बड़ी लेटरल भर्ती है। लेटरल भर्ती में कैंडिडेट्स बिना UPSC की परीक्षा दिए रिक्रूट किए जाते हैं। इसमें आरक्षण के नियमों का भी फायदा नहीं मिलता है।

 

Related posts

आज शेहडोल में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव होंगे शामिल

jansamvadexpress

मुख्यमंत्री ने शिप्रा नदी के दत्त अखाड़ा घाट पहुंचकर सूर्य देव को दिया अर्ध्य,विक्रम नव वर्ष आरंभ पर प्रदेश वासियों को दी शुभ कामनाएं

jansamvadexpress

ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे सर कीर स्टार्मर:लेबर पार्टी बहुमत के करीब , ऋषि सुनक देंगे इस्तीफा

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token