Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयउज्जैन संभागमध्यप्रदेशरतलामराज्यराष्ट्रीय

गांधीधाम-इंदौर सुपरफास्ट सुबह 5.20 बजे पहुंचेगी रतलाम; 7 अगस्त से लागू होगी नई टाइमिंग

रतलाम || वेस्टर्न रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली एवं रतलाम मंडल से चलने वाली कुछ ट्रेनों के आने व जाने के समय में बदलाव किया है। समय का बदलाव रतलाम मंडल के कुछ स्‍टेशनों पर ही किया है। समय का बदलाव 7 ट्रेनों के आगमन, प्रस्‍थान समय में किया है।

रतलाम रेल मंडल जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया 7 अगस्‍त से जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19711 जयपुर भोपाल एक्‍सप्रेस का खाचरोद 06.03/06.07 बजे आगमन/प्रस्‍थान होगा।

07 अगस्‍त से गांधीनगर कैपिटल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22468 गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस का रतलाम आगमन/प्रस्‍थान 05.10/05.15 बजे होगा।
07 अगस्‍त से ओखा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22969 ओखा-वाराणसी सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस का रतलाम 05.20/05.30 बजे एवं नागदा 06.23/06.25 बजे आगमन/प्रस्‍थान होगा।
09 अगस्‍त से गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12937 गांधीधाम हावड़ा सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस का रतलाम 05.20/05.30 बजे आगमन/प्रस्‍थान होगा।
11 अगस्‍त से गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20935 गांधीधाम-इंदौर सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस का रतलाम आगमन/प्रस्‍थान 05.20/05.25 बजे होगा।
12 अगस्‍त से गांधीनगर कैपिटल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12941 गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस का रतलाम 05.20/05.30 बजे एवं नागदा 06.23/06.25 बजे आगमन/प्रस्‍थान होगा।
13 अगस्‍त से बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19037 बांद्रा टर्मिनस बरौनी अवध एक्‍सप्रेस का दाहोद (05.56/05.58), मेघनगर (06.22/06.24) एवं बामनिया (06.54/06.56) बजे आगमन/प्रस्‍थान होगा।

Related posts

नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह के बयान के बाद प्रदेश भर में भाजपा ने किया पुतला दहन , रानी कमलापति को लेकर दिया था बयान

jansamvadexpress

उज्जैन में सामूहिक आत्महत्या का मामला,एक ही परिवार के चार सदस्य की मौत

jansamvadexpress

”मैं हूँ अभिमन्यु” अभियान के तहत् महिलाए और बच्चो को किया जा रहा जागरूक

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token