रतलाम || वेस्टर्न रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली एवं रतलाम मंडल से चलने वाली कुछ ट्रेनों के आने व जाने के समय में बदलाव किया है। समय का बदलाव रतलाम मंडल के कुछ स्टेशनों पर ही किया है। समय का बदलाव 7 ट्रेनों के आगमन, प्रस्थान समय में किया है।
रतलाम रेल मंडल जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया 7 अगस्त से जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19711 जयपुर भोपाल एक्सप्रेस का खाचरोद 06.03/06.07 बजे आगमन/प्रस्थान होगा।
07 अगस्त से गांधीनगर कैपिटल से चलने वाली गाड़ी संख्या 22468 गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रतलाम आगमन/प्रस्थान 05.10/05.15 बजे होगा।
07 अगस्त से ओखा से चलने वाली गाड़ी संख्या 22969 ओखा-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रतलाम 05.20/05.30 बजे एवं नागदा 06.23/06.25 बजे आगमन/प्रस्थान होगा।
09 अगस्त से गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 12937 गांधीधाम हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रतलाम 05.20/05.30 बजे आगमन/प्रस्थान होगा।
11 अगस्त से गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20935 गांधीधाम-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रतलाम आगमन/प्रस्थान 05.20/05.25 बजे होगा।
12 अगस्त से गांधीनगर कैपिटल से चलने वाली गाड़ी संख्या 12941 गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रतलाम 05.20/05.30 बजे एवं नागदा 06.23/06.25 बजे आगमन/प्रस्थान होगा।
13 अगस्त से बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनस बरौनी अवध एक्सप्रेस का दाहोद (05.56/05.58), मेघनगर (06.22/06.24) एवं बामनिया (06.54/06.56) बजे आगमन/प्रस्थान होगा।
