Jan Samvad Express
Breaking News
फाइल फोटो
FILE PHOTO
Breaking Newsउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्य

धार्मिक स्थलों एवं उनके आस-पास के कुएं-बावडियों की जांच करें: महापौर ,निगम आयुक्त को दिए जांच के निर्देश

उज्जैन: उज्जैन शहर में ऐसे जितने भी कुएं-बाबडियां जो धार्मिक स्थलों एवं उनके आस-पास है उन सभी की भौतिक स्थिति की जांच की जाएं साथ ही यह भी देखे की यह कुएं-बावडियां ढकी हुई है या उन पर पक्का निर्माण किया गया है।
यह निर्देश महापौर श्री मुकेश टटवाल ने नगर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार ंिसह को दिए महापौर श्री टटवाल ने निर्देशित किया कि धार्मिक स्थलों एवं उनके आस-पास के कुएं-बावडियों की जांच संबंधित क्षैत्र के भवन अधिकारी एवं भवन निरीक्षक से करवाई जाएं तथा स्वयं अधिकारी भी उपस्थित होकर उनका भौतिक सत्यापन करें एवं ऐसे कुएं-बावडियों का चिन्हित करें जहां उन पर पक्का निर्माण किया गया है या वे ढंके हुए है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति या दुर्घटना ना होने पाएं।
महापौर श्री टटवाल ने यह भी निर्देश दिए की शहर में संचालित होने वाली छोटी-बड़ी होटलों में लगे फायर सिस्टम की भी जांच की जाए तथा ऐसे होटल जहां फायर सिस्टम नही लगे है उन्हे फायर सिस्टम लगवाने की समझाई दी जांए एवं उन्हे नोटिस जारी करते हुए फायर सेफ्टी सिस्टम लगवाए।
निगमायुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा महापौर श्री टटवाल के निर्देशो को तत्काल संज्ञान में लेते हुए संबंधित क्षेत्र के भवन अधिकारी एवं भवन निरीक्षकों को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने क्षैत्र में धार्मिक स्थलों एवं उनके आस-पास की कुएं-बावडीयों को चिन्हीत करते हुए उनकी जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करे।

Related posts

अल-शिफा अस्पताल से निकाले 31 प्रीमैच्योर नवजात

jansamvadexpress

गुलब्राण्डसन उद्योग का यूनिट हेड लापावाह, कुंभकर्ण की नींद सोया हुआ

jansamvadexpress

फिल्म अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा को लगी गोली : लायसेंसी बन्दुक से सुबह हुए घायल , गंभीर हालात में ICU में भर्ती

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token