शेयर बाजार ने आज यानी 25 सितंबर को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 100 अंक की गिरावट के साथ 84,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 50 अंक की गिरावट है, ये 25,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
IT, बैंकिंग और FMCG शेयर्स में गिरावट है। वही मेटल और एनर्जी शेयर्स में तेजी देखने को मिल रही है। इससे पहले कल यानी 24 सितंबर को शेयर बाजार ने लगातार चौथे कारोबारी दिन अपना ऑल टाइम हाई बनाया था।
कल बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले कल यानी 24 सितंबर को शेयर बाजार ने लगातार चौथे कारोबारी दिन ऑल टाइम हाई बनाया था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 85,163 और निफ्टी ने 26,011 का स्तर छुआ। हालांकि इसके बाद मार्केट नीचे आया और सेंसेक्स 14 अंक की गिरावट के साथ 84,914 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में सिर्फ 1 अंक की तेजी रही, ये 25,940 के स्तर पर बंद हुआ।
