भोपाल | प्रदेश में वन महकमे द्वारा अब वनों की सुरक्षा के लिए वन्य जीवों की गतिविधियों से वाकिफ और पहाड़ों में चढ़ने में सफल व पानी में बैठने, तैरने में माहिर युवाओं को जंगल (वन) वीर बनाया जाएगा। वन विभाग ने वन क्षेत्रों के आसपास रहने वाले आदिवासी और अन्य वर्ग के युवाओं के लिए रोजगार के साथ वन संरक्षण संबंधी प्रस्ताव तैयार कर शासन को अनुमति के लिए भेजा है। इसकी मंजूरी के बाद सभी टाइगर रिजर्व, सेंचुरी में युवाओं की नियुक्ति की जा सकेगी।
वन अफसरों के मुताबिक जो युवा पहाड़ों पर चढ़ सकते है और वन क्षेत्र की एक्टिविटीज से सीधा वास्ता रखते हैं वे वन्य प्राणियों के संरक्षण में काफी मददगार होते हैं। इसलिए ऐसे वनवासी, आदिवासी और अन्य वर्ग के जंगल से सटे क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं को बाघ मित्र, चीता मित्र और हाथी मित्र के रूप में वन वीर बनाए जाने की तैयारी है। इसके लिए वन्य प्राणी प्रशासन शाखा की ओर से प्रस्ताव तैयार कर चुनाव के पहले ही शासन को भेजा गया है। इसका परीक्षण सरकार जीएडी और वित्त विभाग से कराने के बाद इन नियुक्तियों की सहमति लेगी। इसके बाद इन नए पदों के लिए नियुक्ति की जा सकेगी।
