देवास (मनोज शुक्ला) | मध्यप्रदेश के देवास जिले में खूंखार जंगली जानवर (Wild animal) तेंदुए (leopard) के साथ सेल्फी (selfie) लेने का मामला सामने आया है। इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viedo viral) हो गया है। वायरल वीडियो को लोग कमेंट्स के साथ लाइक भी कर रहे हैं। सूचनी मिलने पर वन विभाग (Forest department) की टीम मौके पर पहुंची।
अगर आपके सामने अचानक से तेंदुआ आ जाए तो आप आपके होश उड़ जाना स्वाभाविक है परंतु देवास जिले के अनुविभाग टोंकखुर्द के ग्राम इकलेरा के जंगलों में लोग एक बड़े से तेंदुए के साथ खेलते हुए नजर आ रहा है दरअसल इकलेरा के समीप जंगल में एक तेंदुए को भ्रमण करते लोगों ने देखा पहले तो कुछ लोग डर गए परंतु तेंदुए की सुस्त हालत व लोगों के पास आकर शांति से रहना लोगों को समझ आ गया|
कि यह तेंदुआ बीमार है इसके बाद देखते ही देखते यहां पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई भीड़ में से कुछ लोगों ने वन विभाग को सूचना दी थोड़ी देर बाद तेंदुआ भी छांव में जाकर लेट गया इसके आसपास लोग बेझिझक बैठ गए मानो किसी पालतू कुत्ते या बिल्ली के पास बैठे हो हाल ही के कुछ महीनो पहले सोनकच्छ क्षेत्र के कई गावों में तेंदुए को देखा गया था वही ग्राम नानाधारा खेड़ी में एक व्यक्ति पर हमला किया गया था अब कह नही सकते की यह तेंदुआ वही है या दूसरा परंतु जिस तरह से लोग इस तेंदुए के साथ सहज दिख रहे है ये लापरवाही भारी भी पड़ सकती थी लेकिन तेंदुए की सुस्त हालत का फायदा उठाने वाले ग्रामीणों ने आपनी जान जोखिम में डालने का काम किया इसे किसी लापरवाही से ज्यादा नहीं आँका जा सकता
अब लोगो का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी लगने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि तेंदुए का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह शांत है। वन विभाग मामले की जांच कर रही है।


