Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीय

विराट कोहली के बेंगलुरु स्थित पब वन-8 पर FIR दर्ज ,देर रात तक खुले रखने पर पुलिस ने मेनेजर पर दर्ज किया प्रकरण

बेंगलुरु. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का पब नई मुश्किल में घिर गया है. बेंगलुरु में स्थित इस वन8 कम्यून पब के मैनेजर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. आरोप है कि रात 1 बजे बंद होने की समयसीमा के बाद यह पव खुला हुआ था

 

बेंगलुरु के कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के अनुसार, वन8 कम्यून-बेंगलुरु तय डेडलाइन के बाद रात 1:20 बजे खुला पाया गया.’ इस एफआईआर में कहा गया है, ‘कस्तूरभा रोड पर स्थित वन8 कम्यून पब 6 जुलाई को बंद होने के समय के बाद रात 1:20 बजे ग्राहकों को सर्व करता पाया गया.’

ड्यूटी गस्त के दोरान सब इंस्पेक्टर को पब मिला चालू 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, रात में गश्त कर रहे सब-इंस्पेक्टर को खबर मिली कि वन8 कम्यून पब देर रात तक चलता रहता है. जब सब-इंस्पेक्टर रात 1:20 बजे पब में पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि पब ग्राहकों को सेवा दे रहा है. इसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई. सूत्रों ने बताया कि तय समयसीमा के बाद भी खुले पाए गए तीन दूसरे पबों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.

कई बड़े शहरो में विराट के पब 

विराट कोहली के वन8 कम्यून की दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में ब्रांच हैं. बेंगलुरु वाला पब पिछले साल दिसंबर में खुला था. यह कस्तूरबा रोड पर रत्नम कॉम्प्लेक्स की छठी मंजिल पर स्थित है, जो एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास ही स्थित है.

धोती पहने व्यक्ति को एंट्री ना मिलने से भी आया था विवाद में 

पिछले साल One8 की मुंबई ब्रांच विवादों में रही थी, जब तमिलनाडु के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि उसे वेष्टी (धोती) पहनने के कारण पब में एंट्री नहीं दी गई थी। X पोस्ट में उसने कहा था कि पब मैनेजमेंट के इस व्यवहार से वह बहुत दुखी हुआ था।

Related posts

वायनाड में मरने वालो की संख्या 100 पार और 200 से ज्यादा घायल: मामला वायनाड में हुई तेज बारिश के बाद लैंडस्लाइड

jansamvadexpress

युवती के साथ मारपीट मामले ने लिया नया रूप , धरना दे रहे मुस्लिम समाज की भीड़ में एक युवक ने धमकी दी सवारी निकाल कर दिखाओ , मुस्लिम समाज ने धमकी देने वाली की पिट कर भगाया

jansamvadexpress

नजर हटी दुर्घटना घटी , कुली की सही समय पर यात्री पर गई नजर और बच गई जान ,नही तो आ गई थी मौत

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token