Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsइंदौरइंदौर संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

इंदौर डेली कालेज के छात्र ने की सुसाइड , परिवार में इकलोता बेटा था

इंदौर | मध्यप्रदेश  के  इंदौर में  कनाड़िया इलाके में शनिवार रात एक स्टूडेंट​​​​​​​ नें सुसाइड कर लिया। घटना के बाद स्टूडेंट की मां ने उसे देखा तो अपने परिचित को कॉल कर बुलाया। काफी देर तक उसे सीपीआर दी गई। लेकिन शरीर में हलचल नही हुई। परिवार छात्र को करीब 4 बजे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां उसे मृत घोषित कर दिया।

कनाड़िया पुलिस के मुताबिक घटना पिपल्याहाना स्कीम नंबर 140 की है। यहां फतेह बहादुर(14) पुत्र रघुनदंन सिंह राजपूत ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। वह डेली कॉलेज में 9वीं कक्षा पढ़ाई कर रहा था। ​​​​​​​

परिजन ने बताया की  फतेह बहादुर ने दोपहर में अपनी मां से कहा था कि वह नहाने जा रहा है। आप खाने की तैयारी कर लो। इसके बाद वह रूम में गया और म्यूजिक सिस्टम चालू कर लिया। करीब आधे घंटे तक जब वह रूम से नही आया तो मां ने उसे कमरे में जाकर देखा। जिसमें वह फंदे पर झूलते मिला। मां ने उसे जैसे तैसे नीचे उतारा। फतेह की मां ने अपने परिचित को कॉल कर बुलाया। वह एबुलेंस लेकर वहां पहुंचे। काफी देर तक उसे सीपीआर देने की कोशिश की गई। इसके बाद वह सीधे एमवाय लेकर पहुंचे।

फतेह बहादुर के पिता शहडोल में रहते है। यहां उनकी पुश्तैनी जमीन है। फतेह कई साल से इंदौर के डेली कॉलेज में पढ़ाई करते हुए बोडिंग में ही रह रहा था। एग्जाम के चलते कुछ दिन पहले मां इंदौर आई। वह दोस्त के फ्लैट पर मां के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था। परिवार के मुताबिक अभी सुसाइड को लेकर जानकारी सामने नही आई है। शव का रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिवार के मुताबिक वह बच्चे के शव को शहडोल लेकर जाएगें।

Related posts

IPL सीजन-16 का हुआ आगाज ,गुजरात की कमान हार्दिक पांडया के हाथों

jansamvadexpress

कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम का ग्रामीण दौरा नर्मदा नल- जल योजना का कार्य पूरा नहीं होने पर अधिकारियों को लगाई फटकार, लाड़ली बहना योजना और गेहूं उपार्जन केंद्रों को लेकर भी की चर्चा

jansamvadexpress

शिवराज की लाड़ली बहन योजना पर कमलनाथ का मास्टर स्ट्रोक कांग्रेस सरकार आई तो महिलाओ को देंगे 18 हजार रु साल

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token