मुंबई | जयपुर से मुंबई के लिए जा रहीजयपुर मुंबई पेसेंजर ट्रेन में अल सुबह 5 बजे गोलीबारी की घटना हुई है , वारदात ट्रेन में ड्यूटी कर रहे RPF के कांस्टेबल के द्वारा ही चलाई गई है , घटना में चार लोगो की मौत हुई है जिसमे एक RPF के ASI की भी मौत हुई है , वही तीन पेसेंजर बताए जा रहे है ,
जयपुर मुंबई पेसेंजर ट्रेन में गोलीबारी , चार लोगो की मौत , RPF के कांस्टेबल ने चलाई गोली – https://t.co/t9LXgBPPLG @RailMinIndia @IRCTCofficial pic.twitter.com/FTLRAF1aLq
— जनसंवाद एक्सप्रेस (@JansamvadE) July 31, 2023
फायरिंग जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन (12956) की B-5 बोगी में हुई. ट्रेन जयपुर से मुंबई जा रही थी. फायरिंग करने वाले की पहचान RPF कॉन्स्टेबल चेतन के तौर पर हुई है चेतन एस्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात था. वह फायरिंग करके ट्रेन से कूद गया. हालांकि, उसे मीरा रोड बोरीवली के बीच हिरासत में ले लिया गया
