उज्जैन | मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सपत्नी बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंचे है , महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने मुख्यमंत्री परिवार के साथ उज्जैन आये हुए है मुख्यमंत्री ने सपत्निक भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किये एवं पूजन-अर्चन किया। पूजा पं.घनश्याम पुजारी एवं पं.प्रदीप गुरूजी ने कराई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भगवान महाकालेश्वर से प्रदेश के सभी लोगों के लिये मंगल कामना की।वही बाबा महाकाल के दर्शन के पश्चात् मुख्यमंत्री रामघाट पर होने वाले शिव ज्योति अर्पणंम कार्यक्रम में भी शामिल होंगे | जहा 21 लाख दीप प्रज्योतिल करने के साथ एक विश्व रिकार्ड बनने जा रहा है |
जनसंवाद एक्सप्रेस चेनल को देखने के लिए लिंक पर जाए और हमारे you tube चैनल को subscribe जरूर करें

